नमस्ते दोस्तों, इस आर्टिकल में ब्लॉग से जुड़े हर सवाल को अच्छी तरह से समझाया गया है। आपको ये आर्टिकल से बहुत ही फायदा होगा।
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- ब्लॉगिंग क्या है?
- आजकल लोग ब्लॉग की लिंक हर जगह क्यों शेयर करते है?
- क्या ब्लॉग से लाखो रुपये कमाए जा सकते है?

क्या आपने कभी सोचा है ये ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉगिंग़ क्या होती है – What is blogging in hindi? क्या आपके मन भी ये सवाल आतें है? आज हम सीखेंगे Blogging क्या है और आप कैसे blogging के जरिये अपनी skill का उपयोग करके इससे पैसा कैसे कमा सकते है।
अगर आप भी online काम करके पैसे कमाना चाहते है तो blogging आपके लिए बिलकुल सही है वैसे कहने को तो इंटरनेट से पैसा कमाने के बहुत से तरीके है ब्लॉग्गिंग एक professional और अच्छा तरीका है।
ब्लॉग क्या है? What is a blog in Hindi ?
Blog एक तरह की वेबसाइट होती है इस ब्लॉग या वेबसाइट पर हम किसी भी विषय (Topics) पर लिख सकते है और साथ ही इंटरनेट की दुनिया में कदम रख सकते है Blog के जरिये आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है जैसे बहुत से लोग पैसा कमा रहे है।
ब्लॉग के माध्यम से आप किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है। Blog पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुच जाती है जो गूगल या किसी भी search engine पर उसके बारे में सर्च करता है।
Blogging क्या होता है ?
Blog पर हर रोज पोस्ट डालना आपको निरंतर नए Content को Publish करना इसे ही Blogging क्या होता है? कहा जाया है। आप चाहे तो किसी भी topics पर या जिस में आपको अच्छा Knowledge हो लिख सकते है।
बहुत से लोग ब्लॉगिंग को अपना फुल टाईम करियर (Blogging as Full Time Career) बना रहे है।
ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है ?
- Personal Blogs
- Group Blogs
- Microblogs
- Business Blogs
- Professional Blogging
1. Personal Blogs
पर्सनल ब्लॉग एक तरह की ऑनलाईन डायरी है जिसे आप Blog पर Publish कर सकते है. इस ब्लॉग में एक व्यक्ति अपनी story और experince शेयर करता है. इसमें कोई भी ब्लॉगर बहुत ही काम Users को अपनी तरफ आकर्षित कर पाते है.
मगर, पर्सनल ब्लॉगिंग़ आज बहुत पॉपुलर है क्युकी लोगो को किसी भी व्यक्ति के personal Experince को पढ़ना बहुत पसंद कर रहे है। मेरा एक friend है जो की love story blog का owner है इस पर लोग अपनी love life के बारे में लिखते है। इसलिए इस प्रकार के ब्लॉग भी खूब ट्रफिक आकर्षित कर रहे है और लोग बहुत पैसा कमा रहे है.
2. Group Blogs
अगर कोई ब्लॉग एक से अधिक लोगो द्वारा लिखा जाता है तो ऐसे ब्लॉग ग्रुप ब्लॉग कहलाते है. इनका ट्रैफिक भी पर्सनल ब्लॉग से बहुत ज्यादा होता है. Group blog पर आपको एक से ज्यादा टॉपिक मिलेंगे। एक ब्लॉगर सिर्फ एक टॉपिक पर अपने विचार व्यक्त करता है और अन्य ब्लॉगर अपने पसंद के अन्य टॉपिक्स पर अपने विचार व्यक्त करते है.
3. Micro Niche Blogs
आज कल इस तरह के Blogs बहुत पॉपुलर है। इस पर केवल एक ही Topic के बारे में लिखा जाता है। जैसे की अगर आपका Blog Niche – Computer है तो आपको इस पर Computer के बारे में ही लिखना होगा। आप अपने Interest और Knowledge के अनुसार अपने Blog Category को चुन सकते है। इस तरह के Blogs को Micro Niche Blogging कहा जाता है।
आपने ट्विटर, फेसबुक, ट्म्बलर का नाम तो सुना होगा. यहाँ पर युजर्स केवल 140 कैरेक्टर्स में ही अपने विचार या किसी भी जानकारी को लिख सकता है ये भी एक तरह की Micro blogging sites है। इसके साथ ही ये सभी Social media sites आपकी Blog earning को बढ़ने में मदद कर सकती है।
4. Business Blogs
निजि व्यापारी, गैर-सरकारी संगठन अपने कर्मचारियों को अपडेट देने के लिए Business Blogs का उपयोग करते है. इस प्रकार का ब्लॉग केवल कर्मचारियों तक सीमित होता है और कोई अन्य व्यक्ति उसे नहीं पढ सकता है.
5. Professional Blogs
प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग के जरिये लोग बहुत सारा पैसा कमा सकते है। ये भी एक प्रकार का बिज़नेस होता है। आप ने बहुत से ब्लॉग और वेबसाइट पर ads देखे होंगे ये ब्लोग्गेर्स ऐसी के माध्यम से पैसा कमाते है। ऐसे बहुत से तरीके है जिसे आप अपने ब्लॉग पर उपयोग करके बहुत अच्छा revenue generate कर सकते है।
6. Event Blogs
ये blogging केवल एक निश्चित समय के लिए की जाती है इस तरह की blogging में आप किसी भी एक event के बारे में लिखते है। जब वो event आने वाला होता है तब उसके searches बढ़ जाते है। जो की एक सिमित समय के लिए होता है।
Blogging कैसे शुरू करे ?
Blog Start करने के लिए आपके पास ये चीजे होना बहुत जरुरी है।
- Domain
- WebHosting
- WordPress Theme
Best Blogging Platforms :
वैसे तो blogging के बहुत से Plateforms उपलब्ध है जिस पर आप बहुत कम समय में बहुत अच्छा ब्लॉग बना सकते है। हम आपको इस ब्लॉग में कुछ Best Blogging Plateforms के बारे में बताने जा रहे है. जिनकी मदद से आप भी एक ब्लॉग सेटअप आसानी से कर सकते है…
- Blogger
- WordPress
- Wix
- Medium
- Tumblr
- Square space
- Weebly
- Ghost
- LiveJournal
- Typepad
- Quora
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ?
1. Google Adsense से :
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने वाले लोगों की पहली पसंद Google Adsense है। गूगल एक्टिव सेंस गूगल का ही उत्पाद है और गूगल एडसेंस से अपने ब्लॉग को मोनीटाइज करके हम उस पर विज्ञापन लगा कर पैसे कमा सकते हैं।
अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाए और आप उस पर 15 से 20 या फिर उससे भी अधिक आर्टिकल लिखकर पोस्ट कर दें तब आप इसके लिए अपना आवेदन दे सकते है।
हमारे अनुभव के आधार पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल तभी लेना चाहिए जब हमारे वेबसाइट पर रोजाना के 50 प्लस विजिटर आने लगे।
इस ट्रिक से बच्चों को एडसेंस से मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसीलिए आपको अपने ब्लॉग को तभी गूगल एडसेंस पर पैसा बनाना चाहिए जब आपके पास थोड़ा बहुत रियल टाइम और यूनिक स्पैमर वेबसाइट पर आते हैं।
इसके अलावा जब भी आप ऐडसेंस का अकाउंट बनाते हैं तो उसी समय आप अपनी वास्तविक जानकारी को भरते हैं इसके साथ-साथ आपको अपना बैंक खाता भी डालना होगा। बैंक अपना खाता आपको इसलिए डालता है क्योंकि जब आप ऐडसेंस में $100 होते हैं तो वह $100 आपके उन बैंक खातों में गूगल की तरफ से वोट कर देता है।
2. Ezoic का इस्तेमाल करके पैसे कमाए
जिस प्रकार से हम अपनी वेबसाइट को Google ऐडसेंस के माध्यम से कमाई करते हैं ठीक उसी प्रकार से हम Ezoic का उपयोग करके भी अपने ब्लॉग को धन अर्जित कर सकते हैं।
Ezoic है और ऐसे में इसकी सेवा का लाभ हम तभी ले सकते हैं जब हमारी वेबसाइट पर Google ऐडसेंस का अपवाद पहले मिला हो।
Ezoic से पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले अपने ऐडसेंस को इसके साथ लिंक करना होगा और अपना अकाउंट इसमें पूरी तरह से सेट अप करना होगा और अगर आप चाहें तो कुछ वेबसाइटों पर जाकर सीधे साइन अप के बटन का इस्तेमाल करके Ezoic एक्टिंग प्रोग्राम के लिए साथ जोड़ सकते हैं और ऐडसेंस एवं इसके साथ मिलकर अपनी इनकम को डबल कर सकते हैं।
3. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
वैसे तो जो लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं वे एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हो गई या फिर आपने एफिलिएट मार्केटिंग का नाम तो सुना ही होगा।
अगर आपकी वेबसाइट पर भर भर के ट्रैफिक आ रहा है तो मेरे दोस्त आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अपनी वेबसाइट के जरिए अच्छा पैसा हर महीने कमा सकते हैं।
दोस्तों आप ऐड नेटवर्क के अलावा एफिलिएट मार्केटिंग से एक्स्ट्रा इनकम भी जनरेट कर सकते हैं। आजकल ऐमेजॉन, मिंट्रा और इंस्टेंस जैसी कई नई कंपनियाँ जो एफिलिएट मार्केटिंग का प्रोग्राम चला रही हैं।
आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी संबद्ध कार्यक्रम को चलाने वाले कंपनी के भाग लेने वाले कार्यक्रम को ज्वाइन कर सकते हैं और उसके साथ जोड़कर नई आय प्राप्त कर सकते हैं।
आप एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद अपने किसी उत्पाद को सेल करने के लिए अपनी वेबसाइट पर उसके एफिलिएट लिंक पर कहीं भी जा सकते हैं, जहां आप कंफर्टेबल हो वहां पहुंचें और फिर जब कोई अपील आपके द्वारा संबद्ध लिंक से कोई उत्पाद लें इसके बदले आपको पैसे मिलेंगे। दोस्तों ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का एक बेहतरीन और बेहतरीन तरीका है।
Media.net से पैसे कमाए
Google Adsense की तरह ही यह भी एक ऐड नेटवर्क है और गूगल ऐडसेंस का सबसे अच्छा अल्टरनेटिव कहा जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि जब सभी तत्व इसके अतिरिक्त सेंस से मिलते हैं, तो निश्चित रूप से हमें इसकी अंतिम आवश्यकता ही है।
हम आपको बताते हैं कि कभी-कभी किन्हीं कारणों से गूगल एडसेंस डिसएबल हो जाता है या फिर हम कहते हैं कि हमारा ऐडसेंस अकाउंट ही बैन कर दिया जाता है।
अगर हम ब्लॉगिंग से पैसे कमा रहे हैं तो हमारे पास ऑडिशंस का वैकल्पिक रहना बहुत ही जरूरी है। अगर किसी कारण से एडसेंस डिसएबल भी हो जाता है तो ऐसी स्थिति में हम डिसाइड नेटवर्क कंपनी का उपयोग करके अपनी वेबसाइट को फिर से मुद्रीकृत कर सकते हैं।
मगर इस कंपनी का सबसे बड़ा नकारात्मक बिंदु यह है कि इससे केवल अंग्रेजी वेबसाइट को ही मुद्रीकृत किया जा सकता है, शायद अब तक हिंदी वेबसाइट के लिए या फिर अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के लिए इसमें लोगों को अप्रूवल देने का विकल्प नहीं दिया गया है। अगर आपके पास अंग्रेजी वेबसाइट है तो आपके लिए यह बहुत अच्छा विकल्प है, यह अतिरिक्त नेटवर्क कंपनी हो सकती है।
Sponsor Post लेकर पैसे कमाए
मेरे दोस्तों आपने कई सारे यूट्यूब पर स्पॉन्सर वीडियो का नाम सुना होगा जिसमें वे किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं या फिर उसका रिव्यू करते हैं।
ठीक उसी प्रकार हमें ब्लॉगिंग में भी स्पॉन्सर पोस्ट मिलता है। आपकी वेबसाइट किसी भी श्रेणी में बनी हो और उस कैटेगरी में अगर आपकी कोई Keyword GOOGLE Par पहली पोजीशन पर हों और उसके जरिए आप अच्छे ट्रैफिक आने के साथ-साथ आपके अन्य पोस्ट भी google पर रैंक होते हैं तब ऐसे में कोई भी आपके विषय से संबंधित कंपनी आपको संपर्क करती है।
आपके उस पोस्ट पर आपके किसी उत्पाद का आप प्रचार करने के लिए कहेगी या फिर आप अपनी वेबसाइट से अपनी ओर से कोई पोस्ट सार्वजनिक करने के लिए वह कंपनी कह सकती है। अब अगर आप की डील कंपनी के साथ फाइनल हो जाती है तो आपको इसके बदले में कंपनी पैसा देती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका स्पॉन्सर पोस्ट मिल जाए, तो आपकी वेबसाइट पर अब इसका पेज बनाना अनिवार्य है और साथ ही वहां पर आपका ईमेल आईडी भी भेजा जाएगा ताकि कोई भी आपको आसानी से संपर्क कर सके।